Hindi & Sanskrit Activities

Hindi & Sanskrit Activities

कविता वाचन प्रतियोगिता

शनिवार ७ दिसंबर २०१ ९ को कक्षा प्रथम के छात्रों ने हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों ने उन्हें दिए गए विभिन्न विषयों पर कविताओं का पाठ किया। प्रतिभागियों में से प्रत्येक के पास उत्कृष्ट अभिव्यक्ति, हावभाव और आवाज मॉड्यूलेशन थे। उन्होंने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। छात्रों को उनके आत्मविश्वास और प्रदर्शन के लिए सराहा गया, जिन्होंने प्रतियोगिता के दौरान मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेता थे । ड्रिसाना रॉय ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद जयश ढींगरा और अयान सैनी रहे ।

हिन्दी ओलम्पियाड

एस. डी. पब्लिक स्कूल के छात्र–छात्राओं ने हिन्दी विकास मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड (वर्ष 2019– 2020) में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा उनमें गोल्ड सिल्वर और कांस्य मेडल हासिल किये और विद्यालय का नाम किया| इस परीक्षा में प्राइमरी, मिडिल और सीनियर कक्षाओं के कुल 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया| जिनमें दसवीं कक्षा की अवनी नागपाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया| प्राइमरी, मिडिल और सीनियर कक्षाओं से कुल छह छात्रों ने सिल्वर और सात छात्रों ने कांस्य मेडल प्रमाण-पत्र सहित हासिल किए| अन्य सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|

कैलेंडर आर्ट प्रतियोगिता

६ दिसम्बर २०१८ को ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल, नारायणा,नई दिल्ली में आयोजित कैलेंडर आर्ट प्रतियोगिता में हेज़ल,नेहा,नितिन तथा रीना ने गाइड शिक्षिका श्रीमती पद्मिनी अबरोल के निर्देशन में विशेष पुरस्कार जीता |

हिंदी कार्यशाला विषय हिंदी शिक्षण में नवप्रवर्तन प्रो बी आर जगन्नाथ